टाइम पास
📖✒️जीवन की पाठशाला 📙🖋️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की आपकी जिंदगी में सब कुछ गया हुआ वापिस आ सकता है पर गर्दिश के दौर में रिश्तों की बेरुखी से उत्पन्न अलगाव एवं एक बार टूटा हुआ विश्वास कभी वापिस नहीं आ सकता …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की कभी भी किसी गरीब -जरूरतमंद मजलूम की हाय एवं दोहरे चरित्र वाले व्यक्ति की राय कभी भी नहीं लेनी चाहिए …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की नजर दोष का इलाज़ मुमकिन है पर नजरिये का इलाज ….??
आखिर में एक ही बात समझ आई की जीवन रुपी रेल गाडी में कितने अपने पराये यात्री आपके साथ चढ़े -कितनी दूरी तक यात्रा की -उतर गए ये इतना जरुरी नहीं है ,जरुरी और गंभीर ये है की जब आपकी ट्रैन जंगल में खड़ी हो गई ,मारे गर्मी के जान निकल रही हो ,पानी की बूँद तक ना हो पर फिर भी बिना किसी सवालात के जिसने आपके साथ मुस्कराते हुए सफर पूर्ण किया हो वही आपका सच्चा हितैषी -हमसफ़र एवं अपना हुआ ,बाकी तो भीड़ है जो केवल टाइम पास है …!
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱