“टमाटर”
टमाटर
???
गोल-गोल होता ये अनमोल,
कभी इसका रंग , हरा होता;
तो कभी, हो जाता यह लाल;
खेती होती, इसकी बेमिसाल;
खाओ , इसकी मीठी चटनी;
चाटो , इसकी तीखी चटनी;
हर सब्जी में , इसे मिलाओ;
या लाल टमाटर, वैसे खाओ।
फेकुओं पर , यह फेंके जाते;
सॉस, केचप बनता सब खाते;
हर जगह, ये टमाटर कहलाते।
???????
…..✍️ प्रांजल
……कटिहार।।