टका
महफिल में मशगूल
मशहूर टके ने टकले के सिर पर,
खनकते हुए कहा,
ये मेरी बदौलत है,
जो तेरे अल्फ़ाज़.
राजघराने की तारीफ़,
शुक्रगुज़ारी में.
भूखे की ओर
इशारा तक नहीं किया,
मेरे मतलब की हर वस्तु पर टैक्स है.
मेरे सुकून को छीन लिया.
महफिल में मशगूल
मशहूर टके ने टकले के सिर पर,
खनकते हुए कहा,
ये मेरी बदौलत है,
जो तेरे अल्फ़ाज़.
राजघराने की तारीफ़,
शुक्रगुज़ारी में.
भूखे की ओर
इशारा तक नहीं किया,
मेरे मतलब की हर वस्तु पर टैक्स है.
मेरे सुकून को छीन लिया.