झाड़ू खूब लगाई (बाल कविता)
झाड़ू खूब लगाई (बाल कविता)
“”””””””””””””””””””””””””””””””””
नेता जी ने बीच सड़क पर
झाड़ू खूब लगाई ,
उसकी फोटो अखबारों में
जा – जाकर छपवाई
जब देखे अखबार
देखकर फोटो पत्नी बोली ,
“अखबारों ने आज तुम्हारी
पोल समूची खोली
तुम्हें लगानी आती झाडू
अच्छी तुम्हीं लगाओ,
छुट्टी मेरी हुई आज से
घर को भी चमकाओ” ।।
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451