झांसी वाली रानी
जीवन की तरुणाई में समर्पण मातृभूमि पर
सीखना है सीखे कोई झांसी वाली रानी से
रण में उतरना थामें तलवार दोनों हाथों में
सीखना है सीखे कोई झांसी वाली रानी से
लगाम मुंह में दबाकर जौहर रण में दिखाना
सीखना है सीखे कोई झांसी वाली रानी से
देश की आन और बान पर न्यौछावर होना
सीखना है सीखे कोई झांसी वाली रानी से
स्वाभिमान की रक्षा कर देश पर जां लुटाना
सीखना है सीखे कोई झांसी वाली रानी से
अपनों के षडयंत्रों झेल अंग्रेजों से लोहा लेना
सीखना है सीखे कोई झांसी वाली रानी से
सिर के घायल होने पर भी रण में डटे रहना
सीखना है सीखे कोई झांसी वाली रानी से
बलिदान बाद भी दुश्मनों के हाथ नही आना
सीखना है सीखे कोई झांसी वाली रानी से
अपने पराक्रम से दुश्मनों के छक्के छुड़ाना
सीखना है सीखे कोई झांसी वाली रानी से
नारी की वीरता की एक नई परिभाषा गढ़ना
सीखना है सीखे कोई झांसी वाली रानी से
इंजी संजय श्रीवास्तव
बालाघाट मध्यप्रदेश