ज्योतिष..
ज्योतिष :-
आकाश में स्थित ज्योतिः पिण्डों के संचार एवं उनसे बनने वाले गणितागत पारस्परिक संबंधों के पृथ्वी पर पड़ने वाले प्रभाव का विश्लेषण करने वाली विद्या का नाम ज्योतिष शास्त्र है । जिस पर प्रकार से अंधेरे में रखी वस्तु को रोशनी के माध्यम से देखा जाता है उसी प्रकार से जन्म कुंडली के माध्यम से जीवन में होने वाले हर घटनाओं का आकलन किया जा सकता है ।