”जो हार गया तू, नाम निशान मिट जाएगा तेरा”
कविता-02
हिम्मत रखना टूटना नहीं,हारना नहीं,
लोग तुझे परेशान बहुत करेंगें,
मगर पीछे तू हटना नहीं।
डटे रहना, खड़े रहना,
वक्त कठिन जरूर है,
मगर तू हिम्मत रखना।
जो टूट गया तू,
जो हार गया तू,
नाम निशान मिट जाएगा तेरा।
ढाल बन कर मुकाबला कर तू
एक दिन विजय होऐगा तू।
ये तो साजिशें हैं गिरानें की तुझे,
सब्र से अपना काम कर तू,
वक्त आने पर जवाब देना तू।
अकेला ही लड़ तू,
किसी से साथ की उम्मीद न कर,
विजय जब तेरी होगी
साथ तेरे सब हो जायेंगें।
खुद को तैयार कर तू,
खुद को सबल बना तू,
ये युद्ध है तेरा
इसका निर्णायाक भी बन तू।