जो सरकार धर्म और जाति को लेकर बनी हो मंदिर और मस्जिद की बात
जो सरकार धर्म और जाति को लेकर बनी हो मंदिर और मस्जिद की बात करती हो वह रोजगार कैसे पैदा करेगी क्योंकि धर्म के नाम पर रोजगार सिर्फ एक विशेष जाति को मिलता है आम नागरिक को नहीं धर्म के नाम पर कमाया धन एक विशेष जाति को अमीर बनाता है और आम नागरिक से छीना जाता है कभी दान के नाम पर कभी अनुष्ठान के नाम पर धर्म की बात करने वालों का विज्ञान से कोसों दूर का नाता भी नहीं होता देश और विश्व विज्ञान से चलते हैं रोजगार का निर्माण विज्ञान से होता है शिक्षा के आधार पर होता है वह शिक्षा जो पूरे विश्व में लगभग एक समान पढ़ाई जाती है ना कि मनगढ़ंत पुराण या ग्रंथों से पढ़ने के बाद तो किसी उपयोग में नहीं आते हैं चाहे रामायण महाभारत हो या वेद गीता कुरान बाइबल आदि उनके पड़े हुए ज्ञान का उपयोग सिर्फ धार्मिक स्थल पर ही आप कर सकते हैं अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में किसी भी तरह का रोजगार आप नहीं कर सकते और ना ही अपने परिवार को चला सकते हैं।
विज्ञान:- लोगों में नई ऊर्जा लाता है रोजगार लाता है नई संसाधन पैदा करता है देश को नई पहचान दिलाने की ताकत रखता है…
धर्म:-लोगों को बांटता है धर्म के नाम पर लोग आपस में लड़ते हैं
धर्म के नाम पर भीख मांगते हैं धर्म के नाम पर
मासूम जानवरों की बलि दी जाती है…