जो मौका रहनुमाई का मिला है
ग़ज़ल
जो ज़िम्मा रहनुमाई1 का मिला है
उन्हें मौक़ा 2 कमाई का मिला है
हमें बैठा दिया गूँगों की सफ़3 में
ये तोहफ़ा लब-कुशाई4 का मिला है
नहीं है आईना उनके घरों में
सो काम उनको बुराई का मिला है
बुरा करने का है अधिकार उसको
हमें बस हक़ भलाई का मिला है
तमाशा बन गया दुनिया में मेरा
सिला ये ख़ुद-नुमाई5 का मिला है
हुए हैं बे-अदब6 बच्चे हमारे
नतीजा ये ढिलाई का मिला है
पहाड़ इसको बनायेंगे ‘अनीस’अब
उन्हें दाना जो राई का मिला है
– अनीस शाह ‘अनीस’
1.नेतृत्व 2.अवसर 3.पंक्ति 4.बात करना 5.आत्म प्रदर्शन 6.अशिष्ट