“जो पास है उसकी कद्र नहीं है ll
“जो पास है उसकी कद्र नहीं है ll
उतावले इंसान को सब्र नहीं है ll
आसमां छूने की जिद करने वालों,
वह धूल का गुबार है, अब्र नहीं है ll
पूर्णतः आराम चाहते हो तो मर जाओ,
यह दुनिया है आरामदायक कब्र नहीं है ll
लोगों को अप्रिय है मगर,
सच बोलना अभद्र नहीं है ll”