जोकर
१)
खूब हंसाता
दुखी-मौन होकर
देखो जोकर।
२)
वाणी है मौन
बोलती हुई आँखें
खुशियां तांकें।
३)
झेले जोकर
मानसिक तनाव
हंसी के भाव।
४)
है मसखरा
हंसमुख स्वभाव
दिल में घाव।
५)
मेकप लगा
चलाता सरकस
नहीं नर्वस।
६)
भिन्न रंग की
लगाऊं नुमाइश
मूक जोकर।
७)
खुद से बूझे
गुमसुम जोकर
तन्हां है मन ।
८)
खुशी तराशे
मन-मरुभूमि में
वही जोकर।
नीलम शर्मा