जैसे सहरा में आब मुश्किल है
जैसे सहरा में आब मुश्किल है
वैसे उल्फ़त का ख़्वाब मुश्किल है
क़ातिलाना अदा की मत पूछो
उसका कोई जवाब मुश्किल है
उसकी चालों में फंस गया अब तो
जीत पाना ख़िताब मुश्किल है
बोलता झूठ है वो कब कितना
इसका रखना हिसाब मुश्किल है
ये समुन्दर बिना सफ़ीने के
पार करना जनाब मुश्किल है
एक ही बात क्या ग़लत निकली
हो गया कम रुआब मुश्किल है
मयकशी ग़म मिरा घटा देती
रोज़ पीना शराब मुश्किल है
मौत बरहक़ है सोचना फिर क्या
ज़िन्दगी की किताब मुश्किल है
वक़्त ‘आनन्द’ अब नहीं अच्छा
और किस्मत ख़राब मुश्किल है
– डॉ आनन्द किशोर