जुल्फों का दीवाना
******** जुल्फों का दीवाना *****
****************************
तेरी घनेरी जुल्फ को हम संवारेंगे
आगोश में आइए हम तुम्हें संभालेंगे
जुल्फों को तेरी यूँ हमने सहला दिया
ज़माने की नजरों से तुम्हें बचा लेंगे
काली जुल्फों के मेघों का घना साया
दिल के आंगन में प्रेम बूँदें बरसा देंगे
काश मिल जाए जुल्फों का साया
उसी पल तुम्हें हम हमसाया बना लेंगे
मनसीरत तेरी जुल्फों का दीवाना है
तेरी रूह में प्यार के फूल महका देगे
****************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)