जीवन है ये छोटा सा
जीवन है ये छोटा सा,
काम कर लो खत्म सभी ।
मृत्यु का कुछ पता नहीं ,
कल हो या फिर हो अभी ।
जीवन है ये छोटा सा,
काम कर लो खत्म सभी ।
मत टालो तुम वर्तमान को,
अपने आने वाले कल में ।
छोटी-छोटी खुशियों को ,
देखो तुम हर एक पल में ।
जीवन का हर एक पल,
जी लो तुम कुछ ऐसे ।
हर एक आने वाला पल,
आखिरी पल हो जैसे ।
फिर न होगा पछतावा,
जब मरने की हो बारी ।
क्योंकि तुमने पूरी कर ली,
अपनी इच्छाएं वो सारी ।
जिंदादिली से भरा हुआ,
जीना होगा तेरा तभी ।
फिर न होगा मृत्यु से डर,
चाहे कल हो या न हो अभी ।