जीवन संघर्ष
जैसे जीवन में दाल – आटे के लिए संघर्ष
वैसे ही डाटा ज्यादा मिलेगा उसका घर्षण
जीवन में परिवर्तन से नहीं डरना
जीवन में संघर्ष से नहीं कतरना
समय के साथ अनुभव लेना
समय के साथ तजुर्बा बाटना
क्यों डरे की जिंदगी में क्या होगा
हर वक्त क्यों सोचे की बुरा होगा
जीवन के रास्ते भी शूल भरे रहेगे
जीवन की नॉका भी धीरज रखकर पर करेगे
जीवन में सुख – समृद्धि भी आयेगी
जीवन में आनंद की बहार भी आयेगी
लेकिन –
जीवन में कुछ के दर्द मिटाने बाकी है
जीवन में कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी है
जीवन में दान – धर्म करने से पहले
जीवन में दीन – दुःखी की सेवा करले
जीवन में ” भारतमाता ” को खुशहाल देखना
जीवन में त्याग , सेवा भाव रखना
क्यों की जीवन ना रहता है ,
सिर्फ – सिर्फ अच्छी – अच्छी यादें ही रहती है
सिर्फ – सिर्फ अच्छी – अच्छी यादें ही रहती है
– राजू गजभिये
बदनावर जिला धार ( मध्य प्रदेश )