जीवन मर्म
जीवन मर्म
*********
हमारे विचार हमारे जीवन में
उदय का अर्थ समझाते हैं,
हमारे आचार विचार
हमें जीवन का
हर मर्म समझाते हैं,
जीवन का पाठ पढ़ाते हैं।
हमारी बुद्धि ही हमें
उद्भव मार्ग भी दिखाती
तो उन्नति पथ पर भी ले जाती है।
हमारी कर्म गति ही हमें
उद्भव के गर्त में ढकेलती है,
उदय,उत्पत्ति ,उद्धव, सबके
हमीं तो कर्ता हैं।
जीवन का हर मर्म ही
हमें दिखाता हर पथ है,
सब कुछ हमारे हाथ ही तो है।
◆ सुधीर श्रीवास्तव