जीवन को सरल बनाने की कुछ सरल बाते अपना लें जीवन सरल हो जायेगा
(१) दो बातों की गिनती करना छोड़ दीजिए;
खुद का दु:ख;
और दूसरे का सुख;
ज़िन्दगी आसान हो जाएगी ।
(2) संबंध पुस्तक की तरह होते हैं
लिखने में सालों लग जाते हैं
पर जलने में सेकंड,इनको जलने से बचाये ।
(3) अपेक्षा और उपेक्षा
ये दो ऐसी घातक भावनाएँ हैं,
जो मजबूत से मजबूत
सम्बंधों की जड़ें हिलाकर रख देती हैं।
(४) एक सुखद जीवन के लिए,
मस्तिष्क में सत्यता,
होठों पर प्रसन्नता और
हृदय में पवित्रता जरूरी है।
(5) संबंध अनमोल हैं
हर किसी से उम्मीद न करें
क्योंकि हर कोई
दिल का मोल नहीं जानता ।
(6) बड़प्पन वह गुण है;
जो पद से नहीं संस्कारों;
से प्राप्त होता है।
जिसका मन मस्त है;
उसके पास समस्त है ।
सच्चा संबंध ही वास्तविक पूँजी है
(७) माना दुनिया बुरी है;
सब जगह धोखा है,
लेकिन हम तो अच्छे बने
हमें किसने रोका है ।
(८) जो आपकी बुराई करते हैं उन्हें करने दो ,
क्योंकि बुराई वही करते हैं
जो बराबरी नहीं कर सकते ।
(९) किसी की अच्छाई का
इतना फायदा मत उठाना
कि वह तुम्हारे लिए बूरा हो जाए ।
(१०) उस लम्हे को बुरा मत कहो;
जो आपको ठोकर पहुँचाता है;
बल्कि उस लम्हे की कदर करो;
क्योंकि वो;
आपको जीने का अंदाज सिखाता है
(११) उड़ने में बुराई नहीं है;
आप भी उड़ें;
पर वहाँ तक ही:
जहाँ से जमीन साफ-साफ:
दिखाई दे ।
अजीत~