जीवन की तलाश
चट्टानों की दीवारों से
धूल भरी आंधी तक
एक सिलसिला सवार है
जीवन की तलाश है।
पर्वत के राजा ने बोला
चलो आज कुछ सिखलाएं
की राह बड़ गयी आगे है
जीवन की तलाश है।
सुनी कई कहानी अनसुनी
नए कई विचार जहाँ मे
पानी की बूंदों ने बोला की
जीवन की तलाश है।।