जीवन का लक्ष्य महान
डरावने जंगल नहीं होते
डरावना लोगों का कृत्य
जंगलों को काटने में जुटे
रहते बहुत से लोग नित्य
स्वार्थ वश वो कर रहे हैं
प्रकृति का सर्वथा नाश
जंगलों के सफाए वो मान
बैठे हैं मानव का विकास
भूल गए कि पेड़ पौधे देते
हैं उन्हें आक्सीजन भरपूर
जिंदगी को खुशहाल रखने
में पेड़ों की भूमिका भरपूर
हे ईश्वर मनुष्यों को दीजिए
सन्मति का ऐसा दिव्य दान
पेड़ पौधों को रोपने को मानें
अपने जीवन का लक्ष्य महान