– जीवन का उद्देश्य कुछ बड़ा बनाओ –
– जीवन का उद्देश्य कुछ बड़ा बनाओ –
जीवन का उद्देश्य ना सुक्ष्म बनाओ,
जीवन को अपने नेक कार्य में लगाओ,
जीवन मिला है इस धरती पर,
है यह किसी जन्म के पुण्य का प्रतिफल,
इसको ना तुम व्यर्थ गवाओ,
महापुरुषो की जीवनी पढ़कर ,
उनके पद चिन्हों पर चले जाओ,
आजकल लोगो के जीवन का ध्येय बस इतना सा,
अच्छी लड़की से ब्याब रचाओ,
नालायक होते हुए भी लायक बन जाओ,
उधार लेकर कर्जदार बन जाओ,
फिर दुनिया में ऐसे ही मर जाओ,
जिनको बनना है महान,
वो महापुरुषों के जीवन से कुछ सीख पाओ,
जीवन का उद्देश्य कुछ बड़ा बनाओ,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान