Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
29 Oct 2024 · 3 min read

जीवन का आइना

अब से कुछ पल पहले तक
सब कुछ ठीक ठाक था,
घर परिवार के सब लोग अपने में मगशूल थे
पड़ोसियों रिश्तेदारों को तो कुछ पता भी न था
शायद उनके लिए मैं लापता था
पर मुझे इससे कहाँ फर्क पड़ रहा था।
क्योंकि मुझे आने वाले अगले पल का पता था
उसके बाद क्या होगा उसका अच्छा अनुभव था
क्योंकि मैंने सब कुछ स्वयं देखा
और महसूस किया होता है।
छोड़िए! इन बातों में रखा ही क्या है?
असलियत मैं बताता हूँ
अपनी आड़ में आपकी भी औकात दिखाता हूँ,
जीवन के अकाट्य सत्य से मुलाकात कराता हूँ।
बस ! अभी अभी मेरे प्राण पखेरू उड़ गए
घर के सारे सदस्य विचलित हो गए,
इसलिए नहीं कि मैं मर गया
बल्कि इसलिए उनका सारा प्रोग्राम बिगड़ गया।
तसल्ली के लिए अस्पताल ले गये
डाक्टर के अनुसार मैं तो पहले ही मर चुका था
यहां लाने का मतलब ही बेमतलब था,
खैर! मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर मुझे घर लेकर आ गए,
घर के बाहर चटाई डाल
उसके ऊपर एक पुरानी दरी डालकर
मुझे क्या मेरे शरीर को लिटा दिया।
जबरन रोना धोना सुनकर
पड़ोसियों का मजमा लगना शुरू हो गया
रिश्तेदारों शुभचिंतकों तक यह बात फैलाई जाने लगी।
लगभग दो घंटे तक ऐसा चलता रहा,
लोगों के आने जाने का सिलसिला भी चलता रहा,
आभासी माध्यमों से भी
कुछ लोग शोक संवेदना व्यक्त करते रहे,
तो कुछ सोशल मीडिया पर
मेरे जीवन अध्याय समापन का
प्रचार प्रसार कर लाइक, कमेंट का इंतजार करने लगे,
तो कुछ अंतिम संस्कार कब और कहां
होने की बात करने लगे।
अंततः अंतिम संस्कार के लिए
मुझे क्या मेरे शरीर को श्मशान ले आया गया।
लकड़ी की मचान पर लिटाया गया
ऊपर से और लकड़ियां रखकर
फिर आग लगाया गया।
पहले लकड़ियां और फिर मेरा शरीर जलने लगा,
कुछ लोग बाग जलपान के जुगाड़ में लग गए
तो कुछ अलग अलग गुटों में बैठ बतियाने
बेवजह तर्क वितर्क कर समय काटने लगे,
तो कुछ मेरी लाश जलने की
प्रतीक्षा करते करते उकताने लगे,
उनके मुखड़े पर तनाव के बादल छाने लगे।
दूर खड़ा मैं सब देख रहा था
जीवन का असल सत्य देख रहा,
मेरा शरीर तिल तिल कर जल रहा था
लगातार राख बनता जा रहा था,
जैसे जैसे मेरा जलता जा रहा था
लोगों का तनाव भी कम होता जा रहा था।
अंततः मैं जलकर राख हो गया
और मेरे जीवन का अध्याय खत्म हो गया।
कुछ ही देर में मेरे शरीर की राख
नदी में ढकेल कर वापस जाने लगे,
मैं भी उनके साथ हो लिया,
घाट पर कुछ ने स्नान, तो कुछ ने कंकड़ी स्नान किया, और फिर जमकर जलपान किया।
मैं टुकुर टुकुर उन सबको देखता रहा
कहीं मेरा जिक्र तक नहीं हो रहा था।
इसके बाद कुछ कहने की जरूरत नहीं समझता
इतना समझदार तो आप सब हैं ही,
फिर भी आपकी समझ में नहीं आ रहा
तो मेरा क्या कसूर?
जब आपके जीवन का आइना ही झूठा
या फिर आपका दंभ ऊँचा है,
जो जीवन का सत्य आपको
अपने ही आइने में नहीं दिखता है,
या फिर आपका आइना ही झूठा है।

सुधीर श्रीवास्तव

Language: Hindi
1 Like · 34 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
सुनाओ मत मुझे वो बात , आँसू घेर लेते हैं ,
सुनाओ मत मुझे वो बात , आँसू घेर लेते हैं ,
Neelofar Khan
पिछले पन्ने 6
पिछले पन्ने 6
Paras Nath Jha
नैया फसी मैया है बीच भवर
नैया फसी मैया है बीच भवर
Basant Bhagawan Roy
प्यार की चंद पन्नों की किताब में
प्यार की चंद पन्नों की किताब में
Mangilal 713
प्रेम कब, कहाँ और कैसे ख़त्म हो जाता है!
प्रेम कब, कहाँ और कैसे ख़त्म हो जाता है!
पूर्वार्थ
जब अकेला निकल गया मैं दुनियादारी देखने,
जब अकेला निकल गया मैं दुनियादारी देखने,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
4080.💐 *पूर्णिका* 💐
4080.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
"पूछो जरा"
Dr. Kishan tandon kranti
होता है हर किसी को किसी बीती बात का मलाल,
होता है हर किसी को किसी बीती बात का मलाल,
Ajit Kumar "Karn"
तुम्हारे दीदार की तमन्ना
तुम्हारे दीदार की तमन्ना
Anis Shah
दो जून की रोटी
दो जून की रोटी
Dr. Ramesh Kumar Nirmesh
प्यार ईश की वन्दना,
प्यार ईश की वन्दना,
sushil sarna
गम और खुशी।
गम और खुशी।
Taj Mohammad
बाण मां के दोहे
बाण मां के दोहे
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
*साम्ब षट्पदी---*
*साम्ब षट्पदी---*
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
प्रबुद्ध लोग -
प्रबुद्ध लोग -
Raju Gajbhiye
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Mahendra Narayan
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
Dr Mukesh 'Aseemit'
जो सबका हों जाए, वह हम नहीं
जो सबका हों जाए, वह हम नहीं
Chandra Kanta Shaw
लौट आओ तो सही
लौट आओ तो सही
मनोज कर्ण
सोचो
सोचो
Dinesh Kumar Gangwar
"किसी की याद मे आँखे नम होना,
ऐ./सी.राकेश देवडे़ बिरसावादी
*सिवा तेरे  सुनो हम-दम हमारा भी नहीं*
*सिवा तेरे सुनो हम-दम हमारा भी नहीं*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खुश वही है जिंदगी में जिसे सही जीवन साथी मिला है क्योंकि हर
खुश वही है जिंदगी में जिसे सही जीवन साथी मिला है क्योंकि हर
Ranjeet kumar patre
वो जहां
वो जहां
हिमांशु Kulshrestha
सुप्रभातम / शुभ दिवस
सुप्रभातम / शुभ दिवस
*प्रणय*
काव्य का आस्वादन
काव्य का आस्वादन
कवि रमेशराज
वो भी तिरी मानिंद मिरे हाल पर मुझ को छोड़ कर
वो भी तिरी मानिंद मिरे हाल पर मुझ को छोड़ कर
Trishika S Dhara
सूली का दर्द बेहतर
सूली का दर्द बेहतर
Atul "Krishn"
लगा हो ज़हर जब होठों पर
लगा हो ज़हर जब होठों पर
Shashank Mishra
Loading...