*जिस बर्तन में मांस पक गया, दूषित वह अब कहलाता है (राधेश्याम
जिस बर्तन में मांस पक गया, दूषित वह अब कहलाता है (राधेश्यामी छंद)
_________________________
जिस बर्तन में मांस पक गया, दूषित वह अब कहलाता है
उसमें ही दाल पकी है तो, फिर अंश मांस का आता है
कालनेमि सब वेश बदलकर, हमको ठगने को आऍंगे
दाल नहीं बर्तन भॉंपेंगे, तब वह ठग हमें न पाऍंगे
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा ,रामपुर ,उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451