जिश्म में छूपा दोपहर रखती है
वो होठों में अपने गंगा सा जल रखती है
हर पल जाने क्यों मुझ पे नजर रखती है
गुलसनों की बात उसके सामने क्यो करूँ
वो बदन पर ही फूलो के शजर रखती है
जब जिश्म चदर सा बिछ जाता है उसका
लिहाफ की सिलवट खुद में लहर रखती है
उसकी आँखों में जाने कहाँ खो गया हूँ मैं
वो आँखो में ही छुपा कर समंदर रखती है
जरा गौर से देखना तुम मेरे दोस्तों उसको
तुम्हारी भाभी तो नजरों में खंजर रखती है
तेरे इस बेदाग़ चाँद से चेहरे पे लटकती लट
अपने आप में जहरीला इक अजगर रखती है
जब रुखसार करती हो मेरे इस दिल पर जाँ
लहरों का उमड़ता एक वो समंदर रखती है
मोहबत के खेल में वो अनजान नही है प्यारे
मनमोहन कृष्ण से वो भी कई हुनर रखती है
ऋषभ कड़कती सर्दी से तुझको क्या परेशानी
वो अपने इस जिश्म में छुपा दोपहर रखती है