जिंदगी के अंजाम
मुकाम है अंजाम
किसी मंजिल का
अच्छे काम का
अंजाम भी होता
है शुभ
कह गये है
साधु संत
सकारात्मक सोच
तथ्यपरक शौध
ऊँचाईयों पर
पहुंचने की चाह
लक्ष्य भेदने की ललक
सब का भला करने
का उदेश्य
माता-पिता की सेवा
ईमानदारी से
कार्य का निर्वहन
निस्वार्थ देश सेवा
करने का संकल्प ले कर
अगर चलते हैं हम
अपने अंजाम पर
कामयाब हैं हम
कर्म प्रधान बने
नतीजे के लिए
भटके नहीँ हम
अंजाम तक पहुंचेगी
ही हम
अंजाम नहीं है
मंजिल का अंत
हर अंजाम है
एक पड़ाव
जिंदगी का
बढ़ते रहे
चलते रहे
ललक बनी रहे
जीने की ऐ दोस्त
अंजाम तक पहुंचेगी
ही जिन्दगी