जिंदगी किसी की आसान नहीं होती…
जिसको भी छुनी है चोटी, इस भव में अपनी
उसको पहले चलनी होगी, फिर कुछ करनी…
सफलता आपके चाहने, न चाहने से न मिलती
बल्कि सफलता स्वामित्व और लगन से मिलती
ऐसे ही न जगत में, किसी की जयघोष न होती…
उसके पीछे उनकी, अनूठी विध्न कथा होती
कहने और बोलने से कोई, पारंगत नहीं होती
बल्कि कोशिश करने से ही, उम्दा हो जाती
जिंदगी किसी की आसान नहीं होती
बिना कोशिश की कोई महान नहीं होती…
बैठे रहने से ही, सब कुछ ना मिलती
न ही समय बेसुध या सोने से मिलती
एक एक पल्लव ही, तरु की शोभा बढ़ाती
एक एक कद ही, आश्रय तक हमें पहुंचाती
फलत: हमें भी एक-एक कद ही पहुंचाती…
जो पंथी किसी आश में ही कबसे, है बैठी
जो चला ही नही, वो कैसा मुसाफिर राही
बिना चले ही किसी की, जयघोष नहीं होती
जिंदगी किसी की आसान नहीं होती
बिना कोशिश की कोई महान नहीं होती…
कवि :- अमरेश कुमार वर्मा