जिंदगी और आसू
कभी आसुओं का बहना
कभी किसी से कुछ ना कहना
कभी सारा दिन मुसकुराते रहना
यह भाव ही तो जिंदगी है।
कभी मर मरकर जीना हो
कभी मरकर भी जीने की आशा
यह आशा ही जीवंत करती है
यह आशा ही तो जिंदगी है।
चल चलकर गिरना हो
गिर गिरकर उठना हो
उठकर फिर चलना हो
यह चलना ही तो जिंदगी है।
कभी जीत की खुशी हो
कभी हो हार से दुखी
यह सुख दुख के मध्य में
मध्य में ही तो जिंदगी है।
कभी ऊंचे सपनो की उड़ान
कभी अलग बनानी है पहचान
यह जिंदगी के सपने
यह सपने ही तो जिंदगी है।
कभी जीवन में लड़ना हो
कभी जीवन के लिए लड़ना हो
यह लड़ना ही तो संघर्ष है
यह संघर्ष ही तो जिंदगी है।
कभी होता है कुछ सोच विचार
कभी जीवन प्रश्नों की भरमार
यह जिज्ञासा ही तो सिखाती है
यह सीखना भी तो जिंदगी है।
हम जिंदगी को हर क्षण ढूंढते रहे
सबसे पता उसका पूछते रहे
भूल गए, इसमें ना जाने कितने क्षण बीते
आख़िर में याद आया! क्षण क्षण ही तो जिंदगी है।