जा लिख दे आसमान पे
जा लिख दे
आसमान पे
अब तू मेरा
पैग़ाम ये…
(१)
ज़िंदा इंसान
बेहतर है
पत्थर के
भगवान से…
(२)
कोई मत
छेड़छाड़ करे
भारत के
संविधान से…
(३)
हिल जाते हैं
इंद्रासन
आहों के
तूफ़ान से…
(४)
धरती की
हर शोभा है
मज़दूर और
किसान से…
(५)
ख़तरा है
इस देश को
अपने ही
हुक़्मरान से…
(६)
कोशिश से
कामयाबी है
क्या होगा
वरदान से…
(७)
खेलना है
देशद्रोह
मासूमों के
अरमान से…
(८)
बच सकें तो
बचें ज़ालिम
अपने बुरे
अंज़ाम से…
(९)
दुनिया में
इज़्ज़त हमारी
गंगा-जमुनी
पहचान से…
#geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#ईशनिंदा_कानून #सांप्रदायिक
#तौहीने_मजहब #नवजागरण
#BlashphemyLaws #धर्म
#युद्ध #दंगा #नरसंहार #हत्या
#मॉब_लिंचिंग #MobLynching