*जारी संघर्ष हमारा है*
जारी संघर्ष हमारा है
चलो करलो सितम जमाने भर के हम पर अभी वक़्त तुम्हारा है,,
फँसे है बीच मझधार मैं हम तेज बहाव है और दूर किनारा है,,
सदियो तक सब्र किया हमने तो कुछ साल बीता लेंगे जैसे तैसे,,
अभी करलो जो कुछ है दिल मैं फिर हम कह देंगे अब वक्त हमारा है,,
आँखों को ख्वाब दिखा करके अब रोने को मजबूर किया है,,
तुम छोड़े साथ तो छोड़े भले फिर भी बुलंद हौशला अभी हमारा है,,
ये सीख जो हमने सीखी है जीवन की इन मुश्किल पगडंडी राहों से,,
तुम साथ नही तो क्या गम है फिर भी हरपल जारी संघर्ष हमारा है,,
मन उद्देलित है तन पीड़ित है ये जो तुमने मन का कर डाला है,,
पुरखों से संघर्षित है हम न वो हारे न हम हारे ना ही ये मनु हारा है,,
मानक लाल मनु,,,