जश्न
आज दीवाली तो कल
ईद को मना लेना चाहिए
जब भी मौका मिले
जश्न मना लेना चाहिए
खुशी के पल यों सबको
बार बार नसीब नहीं होते
और ये जब नसीब हो तो
मनाने के अवसर नहीं खोते
औरों की खुशी में भी
शामिल होकर देख लो कभी
औरों की खुशी में भी
अपनी खुशी ढूंढ लो कभी
मिल कर खुशी मनाने में
परम आनंद मिलता है
तुमको भी विश्वास हो जाएगा
एक बार आजमा लो कभी
कोई भी अवसर मिले
खुशी मना लेनी चाहिए
क्या रखा है तेरा मेरा में
कोई भी बहाना मिले
जश्न मना लेना चाहिए
नववर्ष मेरा हो या किसी
और का, इसमें क्या रखा है
जश्न का मौका है मना लेना चाहिए
जश्न साल के अंत का हो
या नए साल के स्वागत का
मौका अगर मिला है हमे
तो मिलकर मना लेना चाहिए