जल
जल है अनमोल
चलो ,जल को बचाते हैं
जल संरक्षण का सिद्धांत
जन-जन को समझाते हैं
पानी अनमोल
इसका मोल बतलाते हैं
नदिया ना हो प्रदूषित
इन्हें कल- कारखानों की
बद नजर से बचाते हैं
सब्जियां और फलों को
नलों से नहीं ,बर्तन में रखें
जल से धोने की आदत लगाते हैं
पौधारोपण का महत्व
हर किसी को समझाकर
वर्षा ऋतु में पौधा लगाते हैं
पानी की बूंद बूंद नेह से संचित कर
सुखद भविष्य के गीत गुनगुनाते हैं
आइए !हर हाल में पानी बचाते हैं
वाटर हार्वेस्टिंग हर घर में करवाते हैं
पानी को धरती में पुनः पहुंचाते हैं
जल न हुआ तो हमारा कल तरसेगा
ऐसा होने से पहले जगते जगाते हैं।