जल है जीवन में आधार
वारि पे वारी जाऊं बिन भूलें उपयोग,
पानी के उद्भव बहुत तरवर ते संयोग.
.
जल की महत्ता पर सुंदर किया बखान.
आओ सब मिलकर पेड़ लगाएं श्रीमान.
.
पानी पाणि वाणी किस किस ने जानी,
जानकर ही उत्थान हुआ सुन अज्ञानी.
.
मेरा मत तेरा नहीं, देख पानी की ढाल.
झुके प्यास बुझाने, देखे अनेक मिशाल.
.
तेरी भव बाधा हरे, तेरे ही निज प्रयास,
घर त्याग जंगल सजे,कैसे हो आभास.