जल ही जीवन है
जल ही जीवन है,
जल के बिना जीवन
असंभव है।
जल ही हमारी प्यास बुझाती ,
नहाने धोने के काम है आती।
जल की ना करें बर्बादी
जितनी हो जरुरत ,
उतनी ही काम है लानी।
जल के बिना कोई,
काम ना होता
इसके लिए सारा जग रोता।
जल कृषि के काम है आती,
अगर ना हो जल,
तो फसल कहाँ से लहराती।
इसलिए जल की ,
ना करें बर्बादी
नाम-ममता रानी, राधानगर(बाँका)