जल ही जीवन है
“विश्व जल दिवस”
———————-
“जल ही जीवन है”
———————–
जीवन में जल का महत्व भारी,
जल बिन जीवन बने कष्टकारी,
जल ही से जीवन की उपयोगिता, जल बिन मिट जाए दुनिया सारी।
+++++++++++++++++++++
जल से पनपा मानुष, जीवधारी,
जल से प्रकृति संपदा सुखकारी,
जल बिन प्राण तो बच न पाये,
जड़ चेतन जग का हर देहधारी ।
+++++++++++++++++++++
जल से सौन्दर्य पाये नित संसार ,
जल के गुण विशेष अथाह अपार,
जल जीवन का अमृत सब मानो ,
जल बिन जग माया भी निस्सार।
+++++++++++++++++++++
जल बूंद का साँसों से गहरा नाता,
जल बिन जीव फिरकहाँ जी पाता
जल ही से साँसें बनती फलती है,
जल से जीवन विकास सुजाता।
+++++++++++++++++++++
जल बहु उपयोगी बताना होगा,
जल बूंद बूंद को बचाना होगा ,
जल सींचे आने वाले कल को, जल को बर्बादी से बचाना होगा ।
+++++++++++++++++++++
जल से ही जीवन है समझो सभी,
जल संरक्षण का सब प्रण ले अभी
जल बचेगा तो बचेगी सृष्टि हमारी,
जल रखें स्वच्छ दूषित न हो कभी।
+++++++++++++++++++++
जल ही जीवन का आधार सुनों,
जल ही से सब सपनें साकार बुनों,
जल संकट से बचे आगामी पीढ़ी,
जल निर्मल संरक्षण दीवार गुनों।
+++++++++++++++++++++
शीला सिंह
बिलासपुर हिमाचल प्रदेश🙏