जल प्रदूषण दुख की है खबर
जल प्रदूषण दुःख की है खबर,
दूषित जल बीमारियों की जड़,
पर्यावरण संरक्षण दुश्वार,
होगी बड़ी चिंता की बात।
कारखानों का दूषित जल,
मत बहाओ नदियों में कल,
कचरा और ई-कचरा मत फेकों उधर,
श्रोत जल का रखो पावन।
जल प्रदूषण से होता है हानि,
नहीं मिलेगा भविष्य में शुद्ध जल,
हुए नहीं जल्द ही जागरूक,
स्वच्छ जल से भविष्य है कल।
जल ही जीवन है सभी जीवो का,
प्रदूषित जल है जीवो का दुश्मन,
मुक्त करो जल को प्रदूषण से,
जल प्रदूषण घातक है जन जीवन को।
रचनाकार –
बुद्ध प्रकाश,
मौदहा हमीरपुर।