जल गहरा है
रुको जरा यह जल गहरा है ।
नीरव शांत और ठहरा है ।।…
ध्वनि करता जो बहता पानी ।
उथलेपन की यही निशानी ।।
सस्ती धातु अधिक खनकती ।
खाली गेंदें अधिक बमकती ।।
बजते है झुन झुने अधिक तो ।
बस हल्केपन का लहरा है ।।…
जिस घर वृद्ध जनों का रहना ।
सुख सौभाग्य भरा घर कहना ।।
जीवन की पूरी किताब हैं ।
हर सवाल का ये जबाब हैं ।।
तन की एक एक झुर्री पर ।
सौ- सौ अनुभव का पहरा है ।।…
होगा कोई मित्र पुराना ।
पर व्यवहार विरोधी जाना ।।
दुश्मन की हो चाल घनेरी ।
भर नित कान गई मति फेरी ।।
बात करो या फिर जाने दो ।
भटका हुआ एक चेहरा है ।।…