जल्दी उठना सीखो (बाल कविता)
जल्दी उठना सीखो (बाल कविता)
■■■■■■■■■■■■■■■■■
चिड़ियाँ रोज सुबह उठती हैं
सुन्दर गाना गातीं,
अपनी मधुरिम आवाजों से
हमको सदा उठातीं ।
चिड़ियों का संदेश यही है
जल्दी उठना सीखो,
छोड़ फटाफट बिस्तर अपना
मुँह को धोए दीखो।
——————————————–
रचयिताः रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 9997615451