जय श्री राम
जन्म सफल अपना सब करलो,चलो अयोध्या धाम
श्रवण करो प्रभु राम कथा का, सबके हैं श्री राम
जपो सभी जय राम, राम राम जय राम
सरयू का तट है अति सुंदर, बहता निर्मल पानी
धरती का हर कण कण कहता, पूरी राम कहानी
अपनी आँखों से सच पढ़लो,दिल को प्यारे थाम
श्रवण करो प्रभु राम कथा का, सबके हैं श्री राम
धनुष भंग जब किया राम ने,सीताजी ने वरण किया
मगर प्रजाकी खातिर प्रभु ने,सिया विरह का घूँट पिया
जब माता सीता ने झेला, जनता का इल्ज़ाम
श्रवण करो प्रभु राम कथा का, सबके हैं श्री राम
जब नृप से वनवास रामको,केकैयी ने माँग लिया
माँ का आशीर्वाद समझकर,हँसी खुशी स्वीकार किया
पूज्य पिता के वचन निभाकर,किया पिता का नाम
श्रवण करो प्रभु राम कथा का, सबके हैं श्री राम
लक्ष्मण की जिद के आगे तो,बात न कोई चल पाई
जुड़ा हुआ था प्रेम भक्ति से,भाई से प्यारा भाई
रहा साथ दोनों का वन में,हर पल आठों याम
श्रवण करो प्रभु राम कथा का, सबके हैं श्री राम
सुध बुध अपनी खो बैठे जब लौट भरत घर आये
गये राम से वन में मिलने, नहीं एक पल रुक पाये
मगर राम को घर लाने में, भरत हुए नाकाम
श्रवण करो प्रभु राम कथा का, सबके हैं श्री राम
रावण ने हर लिया सिया को,प्रभु ने खेल रचाया था
बानर सेना एक बनाकर , सागर सेतु बनाया था
जब तक पापी को ना मारा ,किया नहीं आराम
श्रवण करो प्रभु राम कथा का, सबके हैं श्री राम
पूरा जब वनवास हो गया राम अयोध्या आये थे
और खुशी से इस नगरी में, सबने दीप जलाये थे
किया राम इसी धरा को, सबसे प्रथम प्रणाम
श्रवण करो प्रभु राम कथा का, सबके हैं श्री राम
पले वनों में राजकुँवर दो, लव कुश थे वो कहलाये
मिले पिता से थे वो वन में, पर पहचान नहीं पाये
मात पिता को मिलवाने का, किया उन्होंने काम
श्रवण करो प्रभु राम कथा का, सबके हैं श्री राम
देख सिया को राम नयन से, आँसू की बस धार बही
और सिया ने तभी राम से, अपने मन की बात कही
और समाई धरती में वो, किया पूर्ण विश्राम
श्रवण करो प्रभु राम कथा का, सबके हैं श्री राम
08-01-2022
डॉ अर्चना गुप्ता