जय वीर हनुमान
पवन पुत्र अंजनी के लाल
संकट मोचन है वीर हनुमान
मंगल को जन्मे मंगल ही करते
मंगलमय हनुमान संकट मोचन हे वीर हनुमान
सदा राम नाम ही जपते श्री राम भक्त हनुमान
लाल लंगोटा लाल गदा लिए
पल भर में सूर्य को लिया मुख में
मंगल मूरत संकट मोचन नाम तिहारो
जो जपि नाम तिहारो संकट से है तुमने तारो
सत् योजना सागर पार कर अशोक वाटिका जा पहुंचे
दे सीता मैया को मुद्रिका एक नई आस विश्वास दी
दे सीता मैया को मुद्रिका पल में लंका को है जला दी
हे दुख भंजन मारुति नंदन अब संकट कि तुम ही तारो
संजीवनी पर्वत ले आए पल भर में
लक्ष्मण के है प्राण उभारे
हे दुख भंजन मारुति नंदन अब संकट तुम ही तारो
हे गदाधारी ही वीर हनुमान
सदा जपते सिया राम नाम का गुणगान
हो राम भक्त वीर हनुमान संकट मोचन है वीर हनुमान
हर लो यह संकट मेटो ये कष्ट जो छा रहा इस संसार पर
हे पवनपुत्र हे संकटमोचन करते हम विनती हाथ जोड़ हैं खड़े
हे मारुति नंदन देखो आज यह संसार मूर्छित सा है पड़ा
ले आओ फिर से संजीविनी प्रभु अब फिर कर दो उद्धार
संकट मोचन मारुति नंदन कर दो हम सब का बेड़ा पार
कर रहा यह पुकार संसार हे महावीर हनुमान
श्री राम भक्त वीर हनुमान संकट मोचन वीर हनुमान ।