जय माँ भवानी :- एक आदर्श.
करते हैं वंदन आज भी भले कलियुग हो माँ,
हो आदि शक्ति कलियुग में भी हो सहारा माँ,
जगत जननी हो जगदम्बा तेरो नाम है माँ,
जय भवानी तू ज्वाला तू खप्पर भरनी तेरे भाव माँ,
नवरात्र नवरुप चरित्र चित्रण ढ़ेरों प्रमाण,
जब जब असुरों ने सृष्टि पर कहर है ढ़हाया,
विकराल रुप धर महिषासुर जैसों का नामोनिशान मिटाया,
हर युग में प्रमाण है मैइया तेरी गाथा,
सतयुग में जन्मदायिनी कार्तिकेय और गणेश,
त्रेता में धरई रुप सीता माता ,
द्वापर में बनी देवकी माता ,
कभी भैरव को अहंकार वा भ्रम की सीख लगाई,
कलियुग में बस तेरा सुमिरन ही सब कष्ट कलह से है बचाता,
डॉ_महेंद्र ने लिया तेरे नाम का सहारा माँ,
तूने इस भवसागर से उसे है पार उतारा माँ.
.
डॉ_महेन्द्र
महादेव क्लीनिक
मानेसर (हरियाणा)