जब रिश्ते टूटते हैं तब
जब रिश्ते टूटते हैं तब
सहायता करने वाले कम
लाभ उठाने वाले अधिक मिलते हैं
रिश्ता जोड़ने की बातें वही करते हैं
जिन्हें सच में परवाह होती है
जिन्हें मौके की तलाश होती है
वो रिश्ता तोड़ने पर विवश करते हैं
लालच का पर्दा उन्हें अंधा कर देता है
जब पर्दा उठता है तो पता चलता है
जो था वो ही बेहतर था
बेहतर की तलाश में
बेहतरीन रिश्ते को खो देते हैं
यह तभी होता है जब
रिश्तों में स्वार्थ जन्म लेता है
_ सोनम पुनीत दुबे