जब चांदनी रातों में आहट उठाती है
जब चांदनी रातों में आहट उठाती है,
बस दिलों के चिराग़ जगमगाती हैं!!
चांद सा चेहरा अगर दिख जाए तो,
हर दिल में ख्वाहिशें बढ़ जाती हैं!!
चांदनी की कई कहानियाँ सुनी हैं हमने,
घने जंगलों में चांदनी रात ढल जाती है!!
यहां रात के महकते हुए राग संगीत सुनो,
अपने जज़्बातों को खुशी से गूँजाती हैं!!
चांदनी रात पर ग़ज़ल बनाने की कोशिशें,
खुशनुमा पल में अदाएँ दीवाना बनाती है!!
चाँदनी के साथ हर अंदाज़ ने ऐसे खेल खेले,
शीतल छाया दिलों को मधुर महक दे जाती हैं!!
✍️✍️✍️
©️ डॉ. शशांक शर्मा “रईस”
बिलासपुर, छत्तीसगढ़