जन्म दिन की बात
“Dil Ki Baat Group(JSW)” के सभी सदस्यों को
प्रणाम,नमस्कार..🙏
देखते ही देखते ये साल भी गुज़र गया…
कुछ मीठी यादें, तो कुछ खट्टी सी..
कुछ अनचाही, तो कुछ अप्रतिम सी..
कुछ मित्रों और रिश्तेदारों और अपनों से मुलाकात हुई,
तो कुछ से मिल भी ना पाए..
किसी से छोटी-छोटी नोकझोंक,
तो किसी के साथ प्रफुल्लित मन…
कुछ पाया…कुछ खोया…
कहते हैं ना की इस धरा पर कुछ भी स्थाई नहीं है…
सुख हो या दुःख: “वक़्त तो गुज़र ही जाता है”
अब किसी भी “साल” को ही ले लीजिये, कोई भी साल 1 साल से ज्यादा नहीं रह पाता…
भले ही ये साल ख़त्म हो रहा हो, पर ज़िन्दगी तो खत्म नहीं हुई…
अभी तो और चलना बाकी है इस सफर में… और चलते ही जाना है…
उम्मीद करता हूँ और भावना भाता हूँ कि नये साल की ‘सूरज’ की पहली किरण हम सबके जीवन में नई उम्मीदों और हर्षोल्लास की किरणें ले कर आये…
इन्ही शुभकामनाओं के साथ आप सभी को नव-वर्ष की ढेर सारी अग्रीम मंगलकामनाएं…
मेरे जन्मदिन में मुझे अपना प्यार ,आशीर्वाद और आपके साथ जीऐ दिनों को तरोताजा करने के लिए आप सभी का दिल की अथाह गहराइयों से शुक्रिया अदा करता हूं।
##शिव प्रताप लोधी##
**अपनें स्वाभाव की भी एक वाणी होती जो कलम या आवाज़ के बिना ही लोगों के मन को छू लेती है**