Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
31 Mar 2017 · 4 min read

जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर का निर्माण हो

पूरी हो मन की अभिलाषा जन जन का कल्याण हो
जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर का निर्माण हो

आक्रंता था बाबर जिसने जन्मभूमि कब्जाई थी
परकोटों का नाम बदल कर, मस्जिद नई बनाई थी
हिन्दू मन उद्वेलित था, भय की लाचारी छाई थी
मुगलों के अत्याचारों से घोर निराशा छाई थी
रामलला बंधन में हैं अब कैसे उनका त्राण हो
जन्मभूमि—- ——

हिन्दू मानस एक बार फिर उद्वेलित हो आया था
मंदिर वहीं बनाएंगे, जयघोष लगाता आया था
कारसेवकों के झुंडों ने ढांचा दिया गिराया था
सरकारी आदेशों ने फिर से प्रतिबंध लगाया था.
रामलला तंबू में बैठे, कैसे उनका त्राण हो
जन्मभूमि- – – –

भूमि के अधिकार का प्रकरण न्यायालय में पहुँचा था
पुरातत्व को जन्मभूमि के खनन का जिम्मा सौंपा था
वहां भूमि के नीचे सब मंदिर के खंभे निकले थे
पाकर सभी प्रमाण पीठ ने मंदिर ही ठहराया था
मसला फिर अपील में पहुँचा सांसत में फिर प्राण हो
जन्मभूमि – – –

राम लखन शत्रुघ्न भरत, इन चौबारों में खेले थे
माताओं का लाड़ मिला था और पलनों में झूले थे
यहीं गुरु से दीक्षा पाई, आत्मज्ञान भी पाया था
यहीं सिया ने सेवा करके सबका मन हर्षाया था
सियाराम की स्मृतियों का करें पुनः निर्माण हो
जन्मभूमि पर——

राम नहीं हैं केवल राजा, जन जन के वह नायक हैं
हर हिंदू के अंतर्मन की श्रद्धा में रघुनायक हैं
सामाजिक व्यवहारों की मर्यादा के परिचायक हैं
भक्तों के अनहद् में गुंजित राम नाम के गायक हैं
उन्हीं राम के मंदिर का अब जैसे भी निर्माण हो.
जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर का निर्माण हो।

राम जिन्होंने बाल्यकाल में असुरों का संहार किया,
विकट ताड़का का वध करके संतों का उद्धार किया,
जिनकी चरण धूलि से पत्थर बनी अहिल्या तरी गई,
जिनको झूठे बेर खिलाकर शबरी मैया धन्य हुई,
चरणोदक दे किया जिन्होंने केवट का कल्याण हो,
जन्मभूमि ——-

न्यायालय फिर से कहता है, दोनो मिलकर बात करो,
हिन्दू मन फिर उद्वेलित है, कैसे भी निर्माण करो
केन्द्र राज्य में बहुमत पाए अब तो इस पर ध्यान करो
करो फैसला बातचीत से, एक विधेयक पास करो
हिंदू मन की घोर निराशा का अब तो परित्राण हो
जन्मभूमि – – –

आशा बनी हुई थी अब तो त्वरित न्याय मिल जाएगा
पता नहीं था तीन मिनट में मसला फिर टल जाएगा
रामकृपा से कुर्सी पाई, खेल राम से करते हो
न्यायमूर्ति बन बैठे हो तो न्याय क्यों नहीं करते हो
रामकृपा से ही संचालित हैं इस तन में प्राण हो
जन्मभूमि पर —–

मनोकामना त्वरित पूर्ण हो प्रभु से आशा करते हो,
जब मंदिर में जाते हो तो यही अपेक्षा करते हो,
लेकिन मंदिर के मसले को बरसों से लटकाए हो,
जगतनियंता तम्बू में हैं इसको भूले रहते हो,
खुद को खुदा समझने वालों, स्वयं करो परित्राण हो,
जन्मभूमि पर —–

संतो ने हुंकार भरी है मंदिर को अब बनवाओ,
न्याय की आशा छोड़ो मसला संसद में ही सुलझाओ,
करो विधेयक राज्यसभा में, खुली बहस अब करवाओ,
असली फर्जी हर हिन्दू का जरा मुखौटा खुलवाओ,
राम नाम ही सत्य कहोगे,जब निकलेंगे प्राण हो,
जन्मभूमि पर ——

राम नाम के अंकित पत्थर सागर पर भी तैरे थे,
राम नाम की महिमा को हम भक्त स्वयं ही भूले थे,
मर्यादा पुरुषोत्तम की माया में हम सब उलझे थे,
राम स्वयं की इच्छा से ही तंबू में जा बैठे थे,
भक्ति भाव से टेर लगाओ, करो राम कल्याण हो,
जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर का निर्माण हो ।

राम तुम्हीं सब करने वाले, अब तुम ही उद्धार करो
हर हिंदू के अंतर्मन के सपने को साकार करो
हिंदू मुस्लिम के मानस में प्रेम सुधा संचार करो
राम सभी के, सभी राम के ऐसे सबके भाव करो
राम विराजें सबके मन में सबका ही कल्याण हो
जन्मभूमि – – –

दीवाली पर राम आगमन का उत्सव जब मनवाया,
सरयू तट को दीप मालिकाओं से जब से सजवाया,
हुए प्रसन्न राम और सब बाधाओं को हटा दिया,
न्यायालय भी सक्रिय हो गया और फैसला सुना दिया,
राम विराजेंगे मंदिर में हर्षित तन मन प्राण हो,
जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर का निर्माण हो ।

पूर्ण हो गयी आज प्रतीक्षा, मंदिर के निर्माण की,
युगों युगों के संघर्षों की, कोटि कोटि बलिदान की,
अखिल विश्व में सत्य सनातन के ध्वज की पहचान की,
बने निशानी अब यह मंदिर, भारत के सम्मान की,
रामलला के इस मंदिर की सारे जग में शान हो,
जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर का निर्माण हो!

रामलला हम आयेंगे, अरु मंदिर वहीं बनाएंगे
रामशिलाएं जोड़ जोड़कर, भव्य भवन बनवाएंगे
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में करवाएंगे
घंटे और घड़ियाल बजाकर राम नाम धुन गाएंगे
राम राम जय राम राम मय रमते मन और प्राण हो
जन्मभूमि – – – –
पूरी हो मन की अभिलाषा जन जन का कल्याण हो
जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर का निर्माण हो.
श्रीकृष्ण शुक्ल, मुरादाबाद

943 Views

You may also like these posts

इश्क
इश्क
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
घमंड
घमंड
Ranjeet kumar patre
दोहा छंद ! सावन बरसा झूम के ,
दोहा छंद ! सावन बरसा झूम के ,
Neelofar Khan
व्हाट्सएप युग का प्रेम
व्हाट्सएप युग का प्रेम
Shaily
जरूरत से ज्यादा
जरूरत से ज्यादा
Ragini Kumari
महिला खिलाड़ी
महिला खिलाड़ी
Indu Singh
"देखा था एक सपना, जो साकार हो गया ll
पूर्वार्थ
मेरी किस्मत
मेरी किस्मत
भवानी सिंह धानका 'भूधर'
डर
डर
Rekha Drolia
21. *आंसू*
21. *आंसू*
Dr .Shweta sood 'Madhu'
"स्थानांतरण"
Khajan Singh Nain
2496.पूर्णिका
2496.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
मुक्तक
मुक्तक
डी. के. निवातिया
उड़ान!
उड़ान!
Kanchan Alok Malu
एक लड़की एक लड़के से कहती है की अगर मेरी शादी हो जायेगी तो त
एक लड़की एक लड़के से कहती है की अगर मेरी शादी हो जायेगी तो त
Rituraj shivem verma
आज़ ज़रा देर से निकल,ऐ चांद
आज़ ज़रा देर से निकल,ऐ चांद
Keshav kishor Kumar
रखो माहौल का पूरा ध्यान
रखो माहौल का पूरा ध्यान
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
" रात "
Dr. Kishan tandon kranti
राम श्याम शिव गाये जा
राम श्याम शिव गाये जा
Mahesh Tiwari 'Ayan'
*आओ सब जन पार्क में, करो नित्य ही योग (कुंडलिया)*
*आओ सब जन पार्क में, करो नित्य ही योग (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
ग़़ज़ल
ग़़ज़ल
आर.एस. 'प्रीतम'
चाहत बेहतर स्वास्थ्य की
चाहत बेहतर स्वास्थ्य की
Sunil Maheshwari
shikshak divas **शिक्षक दिवस **
shikshak divas **शिक्षक दिवस **
Dr Mukesh 'Aseemit'
🥀*अज्ञानी की कलम*🥀
🥀*अज्ञानी की कलम*🥀
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी झाँसी
तुम्हारा मन दर्पण हो,वत्स
तुम्हारा मन दर्पण हो,वत्स
Arun Prasad
ପରିଚୟ ଦାତା
ପରିଚୟ ଦାତା
Bidyadhar Mantry
क्यों तेरी तसवीर को दिल में सजाया हमने
क्यों तेरी तसवीर को दिल में सजाया हमने
Jyoti Roshni
मीठा जीतना मीठा हो वह घातक विष बन जाता हैं
मीठा जीतना मीठा हो वह घातक विष बन जाता हैं
Er.Navaneet R Shandily
वक्त रहते सम्हल जाओ ।
वक्त रहते सम्हल जाओ ।
Nishant prakhar
यौम ए पैदाइश पर लिखे अशआर
यौम ए पैदाइश पर लिखे अशआर
Dr fauzia Naseem shad
Loading...