जनता देख रही है खड़ी खड़ी
जनता देख रही है खड़ी खड़ी
लगा रहे हैं फिर वादों की झड़ी
आते ही चुनाव कहानी नई गढ़ी
सबको देंगे अंगूठी हीरे से जड़ी
नवयौवनाओं को हीरे का हार
स्वप्न लोक की सैर साथ में उपहार
बदले में चाहिए थोड़ा सा प्यार
ये तो केबल टेलर है फिल्म में बातें हैं बड़ी बड़ी
हम हैं कट्टर ईमानदार
नहीं करते बातें मलाईदार
जो कहते हैं करते हैं
बस चाहिए थोड़ा सा प्यार
देश को पेरिस बनाएंगे
पुराने मूल्यों को घटाएंगे
सब कुछ होगा खुला खुला
बंदिशों से आजाद कराएंगे
आप कीजिए कृपा बड़ी
हमारे पास है जादू की छड़ी
पलक झपकते ही सब काम हो जाएंगे
जैसे ही हम कुर्सी पर बैठ जाएंगे
आप जो चाहें मुफ्त में पाएंगे
सबके सब जवान हो जाएंगे
बुढ़ापा आपको छू भी नहीं पाएगा
हमारे पास है अनमोल जड़ी
हमको दीजिए सत्ता आजमाइए
अभी तक हम पर आपकी
नज़रें नहीं पड़ी
जनता सुन रही है खड़ी खड़ी
राजनैतिक दलों की बातें बड़ी बड़ी
सोच रही है कब तक ठगे जाएंगे
राजनीति में कब ईमानदार लोग आएंगे 🙏
सुरेश कुमार चतुर्वेदी