जज़्बों में अपने शामिल
हिम्मत और हौंसलों की
ऊंची उड़ान रखना ।
जज़्बों में अपने शामिल
मंज़िल की प्यास रखना ।।
अपनी हर सांस की फिर
कीमत चुका सकोगे ।
बस ज़िन्दगी का हर पल
खुद पर उधार रखना ॥
डाॅ फौज़िया नसीम शाद
हिम्मत और हौंसलों की
ऊंची उड़ान रखना ।
जज़्बों में अपने शामिल
मंज़िल की प्यास रखना ।।
अपनी हर सांस की फिर
कीमत चुका सकोगे ।
बस ज़िन्दगी का हर पल
खुद पर उधार रखना ॥
डाॅ फौज़िया नसीम शाद