जख्म पर जख्म
वह
जख्म पर जख्म दिये जा
रहे हैं
हम अपने होठों को
खामोशी के साथ
सिलते चले जा रहे हैं
दरिंदगी की सारी हदें पार करके भी
वह खुद को एक बहुत अच्छा इंसान
साबित करने की कोशिश में
हरदम ही लगे रहते हैं
किसी के दुख दर्द से उन्हें
लेशमात्र भी सरोकार नहीं
समाज में भी ऐसे ही लोगों की
जयजयकार है
एक अजीब तमाशा है यह दुनिया
हम तो चुपचाप
यह सारे सितम
एक के बाद एक तीरों की
लगातार हो रही बौछारों की तरह
अपने सीने पर सहे जा रहे हैं।
मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001