जंगल का स्कूल
जब जंगल में भी स्कूल खुला ।
तब हल्ला गुल्ला खूब मचा ।
है मैदान इमारत सुंदर,
नज़र टिकी सबकी झूलों पर ।
महँगी महँगी फीस किताबें,
पेंट शर्ट शू टाई जुराबें ।
उत्साहित थे बड़े जानवर ,
एडमीशन करवाये जमकर ।
जम्बू हाथी कड़क प्रिंसिपल,
रखते खबर सभी की पल पल ।
भोलू बंदर गणित के टीचर,
और पढ़ाते भी कंप्यूटर ।
छम्मू भालू लेते म्यूजिक,
पिंटू शेर विषय सामाजिक।
चिंटू चूहा मोरल इंग्लिश ,
मिन्नी बिल्ली हिंदी की मिस,
मेंढक राजा साइंस पढ़ाते ,
फुदक फुदक प्रयोग कराते ।
सोना हिरन गेम्स मास्टर,
खूब कराता पीटी कसरत ।
सारे बच्चे मन से पढ़ते,
नंबर कम आने से डरते ।
सब नियमों का पालन करते,
स्वच्छ अपना विद्यालय रखते।
पास परीक्षा देखो आई,
बच्चों ने की खूब पढ़ाई।
अच्छे नम्बर लेकर आये,
कुछ ने तो मेडल भी पाये ।
अब वार्षिक उत्सव है आया ,
सबने अपना हुनर दिखाया ।
खुश हैं सब अभिभावक बच्चे ,
आने वाले हैं दिन अच्छे ।
29-05-2019
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद