Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
5 Aug 2023 · 2 min read

छोटी-सी मदद

छोटी-सी मदद

दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली निर्मला का घर शहर के आउटर एरिया में नेशनल हाइवे के पास ही है। कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जब देशभर में लॉकडाऊन हो गया, तो वह भी एक प्रकार से अपने घर में कैद हो गई।
मम्मी के कामकाज में थोड़ी-सी मदद, टी.व्ही., मोबाइल और पुस्तकें यही समय बिताने के साधन थे। पापा डॉक्टर थे, जिनकी ड्यूटी कोरोना वार्ड में लगी थी। सुबह से ही ड्यूटी पर जाते, तो देर रात लौटते।
निर्मला प्रतिदिन सुबह-शाम मम्मी के साथ कुछ देर छत पर टहलती। जैसे ही लाकडाऊन-3 की घोषणा हुई, निर्मला ने गौर किया कि सुबह-शाम सड़कों पर बैग, गठरी या थैला लटकाए अनगिनत स्त्री-पुरुष अपने छोटे-छोटे बच्चों को लिए आ-जा रहे हैं। पूछने पर उसकी मम्मी ने बताया कि ये वे लोग हैं जो काम के सिलसिले में अपने घर से दूर दूसरे शहरों में रहते थे। लॉकडाऊन में जब कल, कारखानों और दुकानों में तालाबंदी हो गई, तो ये सब बेरोजगार हो गए। ट्रेन, बस, ट्रक सबके पहिए थम गए, तो लाचार होकर ये सब पैदल ही अपने-अपने घर की ओर निकल पड़े हैं। लगातार कई दिन पैदल चलकर ये अपने घर पहुँचेंगे। मम्मी ने उसे अखबार में छपे कुछ समाचार भी बताए कि कितनी कठिनाइयों का सामना करते हुए ये लोग अपने घर लौट रहे हैं।
सुनकर निर्मला का मन द्रवित हो गया। रात को जब उसके पापा लौटे, तो उनसे कहा, “पापा, यदि आप अनुमति दें, तो मैं इन प्रवासी मजदूरों की कुछ मदद करना चाहती हूँ।”
पापा ने पूछा, “कैसी मदद बेटा ?”
निर्मला बोली, “पापा, मैं चाहती हूँ कि कल से सुबह दस से चार बजे तक अपने घर से एक किलोमीटर लेफ्ट से लेकर एक किलोमीटर राइट साइड तक उन मजदूरों के सामान या बच्चों को मैं अपनी सायकिल में रखकर पहुँचाऊँ।”
पिताजी ने कहा, “बेटा, ये लोग सैकड़ों किलोमीटर दूर के सफर पर निकले हैंं। यूँ तुम्हारे दो किलोमीटर की मदद से क्या होगा ?”
निर्मला बोली, “पापा, उन्हें कुछ तो राहत मिलेगी ही न। रामायणकाल में जब रामसेतु बन रहा था, तो नन्ही गिलहरी ने भी तो अपनी भागीदारी की थी। ऐसा समझकर आप मुझे अनुमति दे दीजिए। पापा, ऐसा करके मुझे आत्म-संतुष्टि भी मिलेगी।”
पापा चिंतित स्वर में बोले, “बेटा, यदि इनमें से कोई मजदूर कोरोना पॉजिटिव हुआ, तो तुम भी संक्रमित हो सकती हो; क्योंकि इनमें से कई मजदूर उन क्षेत्रों से लौटकर आ रहे हैं, जहाँ कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कंटेनमेंट जोन बना हुआ है।”
निर्मला बोली, “पापा, सिर्फ़ इस डर से ही तो मेरा पीछे हटना ठीक नहीं। मैं पूरी सावधानी बरतूँगी। मास्क और सेनिटाइजर लगाकर रहूँगी। आप भी तो प्रतिदिन हॉस्पिटल जा रहे हैं, फिर मैं ऐसा क्यों नहीं कर सकती ?”
बेटी की इच्छा के सामने मम्मी-पापा को झुकना ही पड़ा।
अब निर्मला प्रतिदिन सुबह दस से शाम के चार बजे तक प्रवासी मजदूरों के सामान और बच्चों को दो-दो किलोमीटर तक पहुँचा रही है।
– डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा
रायपुर, छत्तीसगढ़

164 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
कर्म ही है श्रेष्ठ
कर्म ही है श्रेष्ठ
Sandeep Pande
नशा
नशा
विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’
जिंदगी की एक मुलाक़ात से मौसम बदल गया।
जिंदगी की एक मुलाक़ात से मौसम बदल गया।
Phool gufran
*सब पर मकान-गाड़ी, की किस्त की उधारी (हिंदी गजल)*
*सब पर मकान-गाड़ी, की किस्त की उधारी (हिंदी गजल)*
Ravi Prakash
2972.*पूर्णिका*
2972.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
दस्त बदरिया (हास्य-विनोद)
दस्त बदरिया (हास्य-विनोद)
गुमनाम 'बाबा'
शेर
शेर
पाण्डेय नवीन 'शर्मा'
मंदिर की नींव रखी, मुखिया अयोध्या धाम।
मंदिर की नींव रखी, मुखिया अयोध्या धाम।
विजय कुमार नामदेव
आमंत्रण और निमंत्रण में क्या अन्तर होता है
आमंत्रण और निमंत्रण में क्या अन्तर होता है
शेखर सिंह
रिश्ता
रिश्ता
Santosh Shrivastava
नेता जी
नेता जी
surenderpal vaidya
उनको असफलता अधिक हाथ लगती है जो सफलता प्राप्त करने के लिए सह
उनको असफलता अधिक हाथ लगती है जो सफलता प्राप्त करने के लिए सह
Rj Anand Prajapati
हिन्दी
हिन्दी
Dr.Pratibha Prakash
🙅allert🙅
🙅allert🙅
*प्रणय*
विद्यार्थी जीवन
विद्यार्थी जीवन
Santosh kumar Miri
एक किताब खोलो
एक किताब खोलो
Dheerja Sharma
ख्याल (कविता)
ख्याल (कविता)
Monika Yadav (Rachina)
" वो दौलत "
Dr. Kishan tandon kranti
सवेदना
सवेदना
Harminder Kaur
कुछ मन की कोई बात लिख दूँ...!
कुछ मन की कोई बात लिख दूँ...!
Aarti sirsat
ज़रा मुस्क़ुरा दो
ज़रा मुस्क़ुरा दो
आर.एस. 'प्रीतम'
!! मेरी विवशता !!
!! मेरी विवशता !!
Akash Yadav
मजबूरन पैसे के खातिर तन यौवन बिकते देखा।
मजबूरन पैसे के खातिर तन यौवन बिकते देखा।
सत्य कुमार प्रेमी
अरे...
अरे...
पूर्वार्थ
दिलबरी
दिलबरी
DR ARUN KUMAR SHASTRI
वो एक संगीत प्रेमी बन गया,
वो एक संगीत प्रेमी बन गया,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
हिंदी लेखक
हिंदी लेखक
Shashi Mahajan
पूछ मत प्रेम की,क्या अजब रीत है ?
पूछ मत प्रेम की,क्या अजब रीत है ?
Ashok deep
मुझको आँखों में बसाने वाले
मुझको आँखों में बसाने वाले
Rajender Kumar Miraaj
संवेदना(फूल)
संवेदना(फूल)
Dr. Vaishali Verma
Loading...