छोटी चिप
कूलिंग हो गई एअरकंडीशनर बंद
कार सीटबेल्ट नही तो पिप-पिप टोन
आटो वाशिंग धुलाई पूरी मशीन बंद
मोबाइल फोन चेहरा पहचाने,
ये सब होता छोटी सी चिप से
कहते जिसे सेमी कंडक्टर।
देश मे निर्माण जरूरत से बहुत कम
आयातित पर ही निर्भरता,
कोरोना मे रहे विश्व के कारखाने बंद
खुलने पर नही कर पा रहे आपूर्ति।
लाखो कारें बुक नही दे पा रहे डिलीवरी
इस लंबी कतार के पीछे कारण छोटी चिप,
दुनियां भर मे है इसकी कमी
नही उपलब्ध गाड़ी, गैजेट्स और खास कंम्प्यूटर
चेती सरकार देर से ही सही
इसकी निर्माण ईकाई लगाने को,
मिलेगा अनुदान पचास फीसदी
होगा तैयार इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन
मिशन पूरा होने पर होगी
चिप के आयात पर निर्भरता खत्म,
इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र मे उभरेगा भारत
लाखों लोग होंगे लाभान्वित।
स्वरचित मौलिक सर्वाधिकार सुरक्षित
अश्वनी कुमार जायसवाल कानपुर 9044134297