छोटा सा बालक
गरीबी का साया
खुद से अलग
करने के लिए नहीं
बल्कि माँ की ईलाज
और रोटी के लिए
दोपहरी धूप में
छोटा सा बालक
गुब्बारे बेचने निकला था l
गुब्बारे हाथ में लिए
सड़को पर मारा मारा
फिर रहा था
पैरों में चप्पल भी नहीं थे
भैया जी गुब्बारे ले लो
बहन जी गुब्बारे ले लो
साहब गुब्बारे ले लो
चिल्ला चिल्ला कर
उनका गला सूख गया था
शरीर में थकान
साँसों की कमी घुटन
के बावजुद
गुब्बारे में गर्म साँसे
भरकर बेच रहा था ll
व्याकुल बेबस बालक
दर्द पी रहा था घुट घुट के
माथे पर चिंता की लकीरे
और रो रहा था अन्तर्मन ll
✍दुष्यंत कुमार पटेल